अक्सर ऐसा लगता है ,
कुछ बदल सा गया है/
जैसा वोह पहले था,
वैसा रह ना गया है/
उस मुस्कान में कोई तो कमी है,
उस नज़र में कुछ तो अलग है,
कुछ कदम आगे बढ़कर जैसे
ठिठक सा गया है/
बीते हुए कल कल का दर्द है उसे?
या आने वाले कल का डर ?
जाने किस कशमकश में,
वोह इस pal को खो रहा है/
1 comment:
I smile when I dream of dreams I had for you
I laugh when I think of things you made me do
I cry when I wake up and don't find you
I lose control when I realize I have lost you
Post a Comment